जोगबनी से अजय प्रसाद की रिपोर्ट
गिरफ्तार दोनो तस्कर सहित बरामद नशीली कफ सिर्फ आगे की करवाई के लिये जोगबनी थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। आपको बताते चले कि इन दिनों सीमावर्ती शहर जोगबनी में नशीली कारोबार फलफूल रहा है। लगातार एसएसबी द्वारा सराब तस्कर एवं नशीली दवा का तस्करो गिरफ्तारी किया जा रहा है , इसके बाबत भी तस्करी थमने का नाम नही ले रही है।
गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 56 वी बटालियन जोगबनी केम्प प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में 144 बोतल डाईलेक्स डीसी कफ सिरप के साथ दो युवक को शनिवार को गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में केम्प प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि हमे गुप्त सूचना मिली है कि नशीली दवा के साथ दो युवक आ रहा है। जिस पर तुरंत करवाई करते हुय सिमराहा निवासी 29 वर्षीय अब्दुल मजीद एवं 22 वर्षीय मोहमद कादिर दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है
गिरफ्तार दोनो तस्कर सहित बरामद नशीली कफ सिर्फ आगे की करवाई के लिये जोगबनी थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। आपको बताते चले कि इन दिनों सीमावर्ती शहर जोगबनी में नशीली कारोबार फलफूल रहा है। लगातार एसएसबी द्वारा सराब तस्कर एवं नशीली दवा का तस्करो गिरफ्तारी किया जा रहा है , इसके बाबत भी तस्करी थमने का नाम नही ले रही है।