जोगबनी से अजय प्रसाद की रिपोर्ट
सीमावर्ती शहर जोगबनी में नय बस पड़ाव का स्थान को अररिया डीएम प्रशांत कुमार सीएच जोगबनी पहुच में बस पड़ाव का निरीक्षण किया।निरीक्षण से पूर्व मीरगंज पुल का मरमत कार्य को बारकी से देखा तथा मरमत कार्य धिमिगति से हो रहे पर वहां के संवेदक को डांट फटकार लगाई एवं कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया
उसके बाद सीधे बस पड़ाव के स्थल का निरीक्षण किया। बस पड़ाव निरीक्षण के दौरान अररिया डीएम श्री प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि अवेध कब्जाधारी को जल्द खाली किया जाएगा। इस मौके पर जिला से कई अधिकारी अररिया जिला अधिकारी के साथ थे।