छात्र फोन से कर रहा था बात मिनटों में हुआ गायब

 


पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

के.हाट थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस रोड पर एक छात्र का झपटमार ने मोबाइल छीन लिया। 


पीड़ित छात्र सह अररिया जिले के रानीगंज लक्ष्मीपुर निवासी बिपिन कुमार के पुत्र सन्नी कुमार ने बताया कि वह पूर्णिया में रहकर पढ़ाई करता है। सुबह जब नित्य दिन के तरह कोंचिंग जा रहा तो रास्ते मे वह फोन पर बात कर रहा था।


तभी पीछे से बाइक सवार  2 युवक झपटमार कर उसके हाथ से मोबाइल लेकर उर्सु लाइन के तरफ भाग गया। इसको लेकर छात्र ने थाना में आवेदन दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post