महिला का चैन छीन थाने के आगे से भागा झपटमार

 


पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

शहर के अतिब्यस्तम इलाको में से एक खीरु चौक पर आज दिन दहाड़े एक महिला के गले से चैन की छिनतई हुई है। घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र की है।


पीड़ित झंडा चौक बंगाली टोला निवासी चंदा सिंह ने बताया कि वह भट्टा बाजार से समान खरीदारी कर खीरु चौक मलियाबाड़ी होते हुए अपने घर जा रही थी। इसी दौरान खीरू चौक से पीछे से 2 बाइक सवार झपटमार गले का चेन खिंचकर भागने लगा। हल्ला करने पर कुछ लोग उसके पीछे दौरे मगर सहायक खजांची थाना होते हुए रजनी चौक के तरफ भाग निकला।


वहीं पीड़िता ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। आशंका जताया जा रहा है कि यह घटना ततमा टोली के झपटमार गैंग ने अंजाम दिया होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post