पूर्णिया/रौशन राही
धमदाहा: मीरगंज थाना क्षेत्र के खगहा मंडल टोला से रविवार की देर रात पूर्णिमा देवी पति अरुण राय का भैंस चोरी हो गई। वहीं चोरी के बाद चोर ने भैस को बुचर को भी बेच दिया जिसे वध कर अवैध तरीके से उसके मांस की भी बिक्री कर दी।
वही घटना की जानकारी के बाद पशुपालक पूर्णिमा देवी ग्रामीणों के सहयोग से घटनास्थल पर पहुँची। वहाँ पहुँचने पर दजनों की संख्या में भैंस का माँस खरीदने वाले ग्राहक मौजूद थे। जिसके बाद घटनास्थल पर दजनों बल के साथ एसआई परशुराम साह पहुंच कर जायजा लिया । जानकारी मिलते ही आसपास से काफी संख्या में लोग पहुंचने लगे । पुलिस के पहुंचने से पहले बुच्चर एवं चोर सहित ग्राहक फरार हो गए ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बुच्चर का नाम 45 वर्षीय मोहम्मद बाजो पिता मोहम्मद हबीब बताया वहीं चोर का नाम मोहम्मद रियाजुल पिता मोहम्मद हसीबुद्दीन बताया गया। किसी प्रकार का आपत्ति जनक घटना न हो इसके लिए मीरगंज पुलिस देर शाम घटना स्थल पर पैनी नजर बनाए रखा। पशुपालक ने बताया कि उनके द्वारा थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है जिसमें बुच्चर मोहम्मद बाजो, चोर मोहम्मद रियाजुल के अलावा अन्य शामिल हैं।
इस संदर्भ में केस के आईओ परशुराम साह ने बताया कि पशुपालक द्वारा लिखित आवेदन पर अभियुक्तों की छानबीन की जा रही है । वहीं घटनास्थल पर भैंस की चमड़ी, धारदार चाकू बरामद किया गया है। घटना को लेकर हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष विभूति सिंह, संरक्षक नित्यानंद चौधरी ने कड़ी निंदा की है ।