पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
रानीपतरा स्थित मां बागेश्वरी ( सिद्धपीठ ) मंदिर प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें रानीपतरा और आसपास के माता के भक्तों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। बैठक में सभी लोगों ने विचार विमर्श किया तथा यह निर्णय लिया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मैया के दरबार को भव्य तरीके से सजा कर पूजा अर्चना किया जाएगा।
पूजा 2 अप्रैल से शुरू होकर 11 अप्रैल तक होगी। जिसमे 2 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा निकाला जाएगा। जिसमें आस पास के क्षेत्रों के 251 महिलाओं के द्वारा कलश लिया जाएगा। तथा 2 अप्रैल से 7 अप्रैल तक तक प्रति दिन संध्या 6 बजे से हरिनाम संकीर्तन किया जाएगा। वहीं आठ अपैल सप्तमी के दिन शुक्रवार दोपहर 4 बजे से शिव महापुराण कथा वाचन एवं संगीत कार्यक्रम होगा। वहीं सदस्यों ने बताया कि 9 अप्रैल अष्टमी दिन शनिवार को भक्ति जागरण तथा दस अप्रैल नवमी दिन रविवार को संगीतमय जागरण एवं महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा। दस अप्रैल दशमी दिन सोमवार संध्या में कलश विसर्जन किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित सदस्य रसिक चंद्र दास, अनिरुद्ध सिंह, मिथलेश वर्मा, नसरूर आलम, विवेक दास, पंकज सिंह, वीरेंद्र सिंह, सार्थक राज गुप्ता, अमृत कु० महतो, पिंटू वर्मा, दीपक सिंह, बबलू चन्द्र दास, तापस दास, मनोज कु० मोनू, अभिजीत कुमार, मुन्ना सिंह, विक्की मेहता, ऋषि कुमार, साहिल शर्मा और भी कई सदस्य उपस्थित थे।