पूर्णिया/ सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णियां / मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजीगंज पंचायत अंतर्गत रायपुर खाखोटोला वार्ड नंबर 8 निवासी 42 वर्षीय राजेन महलदार का नहर में डूबने से मौत हो गयी है। मृतक की पहँचान राजेन महलदार (उम्र 48 वर्ष ) के रूप में हुई है।बताया जाता है कि मृतक सोमवार शाम घर से निकला था,मगर देर रात्रि तक घर वापस नहीं लौटा। वहीं ग्रामीणों ने रायपुर खोखटोला नहर पाया नम्बर 102 और 103 के बीच एक शव को देखा। जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर जाकर शव की पहँचान की
घटना को लेकर मृतक के परिजन अखिलेश महलदार ने बताया कि मेरे बड़े भाई राजेन महलदार घर से गायब था जिसे ढूंढने का काफी प्रयास किया। जिसके बाद गाँव के लोगो ने उसके भाई का चप्पल और कपड़ा नहर किनारे देखा जिसकी सूचना हमलोगों को दिया। जिसके बाद हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे और देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि धार के उस पार से घर के तरफ आने के क्रम में उनका पांव फिसलने के कारण गहरे पानी मे डूबने से मौत हो गया
वही घटना की सूचना लोगो राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार औऱ मुफस्सिल थाना पुलिस को दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया।वही रजीगंज पंचायत के उप मुखिया अशोक उरांव ने बताया कि इस गांव के लोग अक्सर खेती व जलावन के लिए इसी होकर जाते हैं लेकिन अत्यधिक ढलान और फिसलन होने के कारण अक्सर लोग फिसल कर गहरे पानी में चले जाते है। इससे पहले भी एक महिला और एक बच्चे की मौत हो चुकी है
इस संबंध में राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार ने बताया कि स्थल जांच कर पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा के तहत क्षतिपूर्ति के लिए सहयोग राशि दिया जाएगा। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रजीगंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह शंभू ठाकुर विक्रम उराँव पहुँचकर पीड़ित परिवार को ढांढस दिया।
0 Comments