अभाविप ने मनाया होली मिलन समारोह

पूर्णियां / सिटी हलचल न्यूज़

भवानीपुर पुर्णिया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भवानीपुर इकाई के द्वारा होली मिलन समारोह स्थानीय कार्यालय कौटिल्य शिक्षण संस्थान में मनाया गया इस मौके पर सभी अभाविप कार्यकर्ताओं शिक्षकों ने एक दुसरे को गले मिलकर अबीर गुलाल लगाकर, मिठाईयाँ बांटकर बधाइयाँ दी..साथ ही सभी ने बारी- बारी से सेरों सायरी और जोगीरा गाकर कार्यक्रम में समां बांधा मौके पर अभाविप के प्रदेश सह मंत्री नितीश कुमार पासवान ने कहा कि होली रंगों का उत्सव है


और यह रंगों का त्यौहार सभी के जीवन में अपार खुशियाँ लेकर आए होली एक ऐसा रंगबिरंगा त्योहार है, जिस हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं। नगर अध्यक्ष कुमार सौंदर्य ने कहा कि प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है। इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूल कर गले लगते हैं और एक दूजे को गुलाल लगाते हैं। बच्चे और युवा रंगों से खेलते हैं

और हम सभी को यह होली एक शांत माहोल बनाकर खेलना चाहिए। मौके पर शिक्षक श्रवण मंडल नगर मंत्री बादल भगत आरएलसी अध्यक्ष देव कुमार मुकेश कुमार विनय कुमार नितीश कुमार धर्मेन्द्र कुमार मोनु कुमार अंकित कुमार प्रीतम कुमार शुभम महतो विपिन कुमार अमन कुमार उज्वल कुमार मौजूद रहे..

Post a Comment

0 Comments