मूलनिवासी संघ ने काशीराम की 88वी जयंती मनाई

पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णियां : मंगलवार अपराह्न तीन बजे , स्थानीय अम्बेडकर सेवा सदन के सभागार में बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम की 88वीं जयंती राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ पूर्णिया के तत्वावधान में मनाई गई।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मान्यवर प्रदीप पासवान ने की। सर्वप्रथम मान्यवर कांशीराम के तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित किया गया पुनः बारी-बारी से पुष्पांजलि किया गया। मंच-संचालन कार्य मान्यवर शंभू प्रसाद दास, जिलाध्यक्ष बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क ने किया। वक्ताओं ने मान्यवर कांशीराम के जीवनी के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया


बहुजन क्रांति मोर्चा पूर्णिया के प्रमंडलीय प्रभारी प्रो आलोक कुमार ने कहा कि मान्यवर कांशीराम बहुजनों के पहले भारतीय राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने बाबा साहेब अम्बेडकर के बाद वर्ण-व्यवस्था पर आधारित भारतीय समाज में जागृति पैदा कर बहुजनों के राजनीतिक एकीकरण तथा उत्थान के लिए कार्य किया। उन्होंने दलित शोषित संघर्ष समिति (डीएस4),वर्ष 1971में बामसेफ ,1984में बीएसपी की स्थापना कर बहुजन समाज को केन्द्र एवं राज्य की सत्ता में स्थापित किया।वर्ष 1982में "चमचा युग"पुस्तक लिखकर वर्तमान दलित पिछड़े वर्ग के नेताओं को टुल्स,स्टूज एवं एजेंट कहा। वास्तव में इन्होंने भारतीय राजनीति को नई दिशा दी,बहुजनों को सत्ता की चाबी प्राप्त करने के लिए अभिनव प्रयोग किया गया।हम उन्हें श्रद्धा से याद करते हैं

भारत मुक्ति मोर्चा पूर्णिया के जिलाध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव ने कहा कि हम समस्त बहुजन भाई-बहनों को आत्मचिंतन करने की जरूरत है। निरंतर बहुजन संगठनों को शिक्षण-प्रशिक्षण देकर मान्यवर के शिक्षाओं से विभूषित करने की आवश्यकता है। मौके पर अनुसूचित जाति जनजाति विचार मंच के जिलाध्यक्ष हरिलाल पासवान, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष बम भोला सहनी,जिला मंडी मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष शंभू मल्लिक,भीम सेना के जिलाध्यक्ष निप्पू पासवान, योगेन्द्र राम, सुरेश मल्लिक,काला मल्लिक, रंजीत पासवान,भीआईपी के मीडिया प्रभारी शिवनंदन महलदार, महादेव रिषिदेव सहित अनेक गणमान्य बहुजन नेता शामिल हुए। अम्बेडकर सेवा सदन के अध्यक्ष मान्यवर जिन्नतलाल राम ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समाप्त करने की घोषणा की।

Post a Comment

0 Comments