स्वास्थ्य केन्द्र जलालगढ़ में एन्टी रेबिज इंजेक्शन खत्म,रोगी परेशान

पूर्णियाँ से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट

जलालगढ़/श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालगढ़ में एन्टी रेबिज इंजेक्शन उपलब्ध नही रहने से आऐ दिन रोगी परेशान नजर आ रहे हैं।बताते चलें कि मंगलवार को बेगमपुर हांसी से आऐ रोगी मोहम्मद सैयद ने बताया कि सुबह पर्ची कटवाकर कोरोना टेस्ट करवाया, कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया उसके बाद जब ओपीडी में बैठे डॉक्टर से दिखाये तो उन्होंने बताया कि कुछ देर बेठिऐ ऑपरेशन हो रहा है,जैसे ही ऑपरेशन खत्म होता है


वैसे ही इंजेक्शन लग जाऐगा। लेकिन ऑपरेशन खत्म होने के बाद पता चला कि एन्टी रेबिज इंजेक्शन नही है,जो कि कल खत्म हो चुका गया।चक पंचायत से आऐ रोगी निर्मल कुमार ने बताया कि बड़ी उम्मीद के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालगढ़ आऐ थे कि एन्टी रेबिज इंजेक्शन लग जाऐगा, लेकिन 4 घंटा इधर उधर भटकने के बाद पता चला इंजेक्शन उपलब्ध नही है

डॉक्टर की माने तो अगर किसी को भी कुत्ता काट ले तो उसे 72 घंटों की अंतराल पर एन्टी रेबिज इंजेक्शन अवश्य ही लगवाना चाहिए।अगर कोई भी रोगी रेबिज की चपेट में आ जाऐ तो उसका स्थाई तौर पर कोई भी इलाज उपलब्ध नहीं है।इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालगढ़ के चिकित्सा प्रभारी तनवीर हैदर ने बताया कि एन्टी रेबिज इंजेक्शन खत्म हो गया है,जिला को सूचना दे दी गई है,जल्द ही उपलब्ध हो जाऐगी।"

Post a Comment

0 Comments