पूर्णिया से डिम्पल सिंह की रिपोर्ट
बनमनखी: मंगलवार को जीएलएम कॉलेज बनमनखी में होली मिलन समारोह आबीर गुलाल लगाकर सभी शिक्षक व छात्र छात्राओं द्वारा मनाया गया.इस मौके पर जीएलएम कॉलेज बनमनखी के प्रधानाचार्य डां अनंत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि होली एक ऐसा रंगबिरंगा त्योहार है, जिसे हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं. प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है
इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूल कर गले लगते हैं और एक दूजे को गुलाल लगाते हैं.बच्चे और युवा रंगों से खेलते हैं.और हम सभी को यह होली एक शांत माहोल बनाकर खेलना चाहिए.इस मौके पर अभाविप के जीएलएम कॉलेज अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि यह खुशियां बांटने वाला त्यौहार है, इस दिन सभी लोग एक दूसरे से गले मिलकर खुशी-खुशी इस त्यौहार को मनाते है. इस त्यौहार में ऐसी शक्ति है कि वर्षों पुरानी दुश्मनी भी इस दिन दोस्ती में बदल जाती है
इसीलिए होली को सौहार्द का त्यौहार भी कहा गया है. ऐसा माना जाता है कि होली का त्योहार हजारों वर्षों से मनाया जा रहा है.इस मौके जीएलएम कॉलेज के हेड क्लर्क सुबोध कुमार,रोशन कुमार,विश्वनाथ कुमार,बाबुल कुमार,मुन्ना कुमार,सुभम कुमार, नितीश,अमन,डोली कुमारी,कोमल कुमारी के अलावा अन्य छात्र छात्राएं होली मिलन समारोह मनाया.
0 Comments