पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
पूर्णिया: करीब 8 महीनों से पुलिस के साथ लुका छुपी का खेल खेलने वाले भगोड़ा वार्ड सदस्य को के.हाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वार्ड सदस्य एक नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोपी था।बताया जाता है कि मंगलवार देर शाम के.नगर थाना क्षेत्र के बेला रिकाबगंज चौक पर एक बार फिर पुलिस की गाड़ी को देख वार्ड सदस्य संतोष यादव भागने का प्रयास किया मगर पुलिस ने खदेड़ कर उसे गिरफ्तार कर लिया
बताया जाता है कि वार्ड सदस्य संतोष यादव पर नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला के.हाट थाना कांड संख्या 1022/21 दर्ज है। नाबालिग लड़की का अपहरण उस वक़्त कर लिया गया था जब वह उर्सु लाइन कॉन्वेंट स्कूल पढ़ने गई थी। वही घटना के बाद त्वरित कार्यवाई करते हुए लड़की को बरामद कर लिया गया था, मगर आरोपी वार्ड सदस्य फरार चल रहा था
मालूम हो कि फरार रहते संतोष यादव ने के.नगर थाना क्षेत्र के बेला रिकाबगंज पंचायत से वार्ड संख्या 9 से वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ा और जीत भी गया। वहीं नोमनेशन भरते वक़्त पुलिस के आंखों में धूल झोकते हुए नोमनेशन भी किया और पुलिस के उपस्थिति में वोट भी गिराया, फिर भी पुलिस इसे पकड़ नहीं सकी थी।
0 Comments