गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट
श्रम कानूनों मजदूर विरोधी संशोधन और गुलामी के श्रम कोड कानूनो,कंपनीराज के नि जीसीजीकरण और देश के संसाधनों को बेचने , बढ़ती हूइ बेरोजगारी, कमर भगाई महगाई, केंद्रीय ट्रेड यूनियनों संगठनों पर हमलों के खिलाफ गया प्रमंडल के दो प्रमुख संगठनों (अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ एवम राष्टीय डाक कर्मचारी संघ दोनो ने संयुक्त रूप से दिनांक 28/03/ 2022 एवं 29/03/2022 को दो दिवसीय देशव्यापी आम हड़ताल का आह्वान किया है।
जिसमें न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, सभी विभागों में खाली पदों को अविलंब भरने के लिए,निजीकरण बंद करने,राष्ट्रीय संपत्ति को बेचने एवं लॉगइन महा लॉगिन दिवस के नाम पर कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद करने सहित 18 माह का महगाई भत्ता के बकाया भुकतान के लिए दो दिवसय देशव्यापि आम हड़ताल किया गया है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के सचिब श्री गौतम कुमार एवम राष्टीय डाक कर्मचारी संघ के सचिव श्री विकाश कुमार ने बताया की आज से दो दिनों के लिए आम देशब्यापी हड़ताल किया गया है,
अगर सरकार ने हमारी मागों को नहीं माना तो अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे एवं खासतौर पर पुरानी पेंशन नीति को लागु करने का सरकार से मांग की गयी है। इस मौके पर नेशनल यूनियन के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार एवम अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के
अध्यक्ष श्री श्याम किशोर प्रसाद तथा संघ के मीडिया प्रभारी श्री इमरान खान तथा मनोज कुमार,शैलेंद्र कुमार,उदय प्रकाश सिंह,पंकज कुमार निराला,शिव कुमार,भोला प्रसाद चौधरी,सूरज कुमार,धर्मेंद्र कुमार,ईश्वर दयाल,आकाश कुमार,बंद कुमार सिन्हा,महेश्वर कुमार,अंजुम अख्तर खान,नरेश सिंह, सुरेन्द्र कुमार चौधरी सहित सभी लोग मौजूद थे।