तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने शिक्षक को मारी टक्कर हुई मौत

 


पूर्णिया/रौशन राही

मीरगंज थाना क्षेत्र भैया जी फ्यूल सेंटर के करीब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार  शिक्षक की मौत हो गई। शिक्षक की पहचान 33 वर्षीय वसीम बारी के रूप में हुई है, जो रोजाना पूर्णियाँ से मीरगंज ड्यूटी करने आते थे। बताया जाता है कि अभी 15 दिन पूर्व ही उनकी आदर्श मध्य विद्यालय मीरगंज में नियुक्ति हुई थी। वही घटना के बाद मीरगंज  पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पूर्णियाँ मेडिकल कॉलेज भेज दिया है



 घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिक्षक रोजाना की तरह स्कूल जा रहे थे। तभी पैट्रोल पंप के समीप आगे से स्कॉर्पियो दूसरे वाहन को ओवरटेक कर आगे निकलने का प्रयास कर रहा था। इस देख शिक्षक ने अपनी बाइक धीमी कर दी। मगर तब तक स्कॉर्पियो का नियंत्रण बिगड़ गया और बाइक सहित शिक्षक को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। इस घटना में शिक्षक के सिर पर गम्भीर चोट आयी और मौके पर ही मौत हो गई।


वही जानकारी मिलते ही मीरगंज थानाध्यक्ष विजय प्रकाश एवं एसआई संजय उरांव घटना स्थल पर पहुंच कर शव का शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मौके पर संकुल संघ मीरगंज के सभी शिक्षक पहुंचकर शोक जताया। आदर्श मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधनाध्यपक संजय हेम्ब्रम ने बताया कि मृत शिक्षक पूर्णिया से प्रतिदिन ससमय विद्यालय आते थे । आदर्श मध्य विद्यालय मीरगंज में 15 दिन पूर्व नव नियुक्ति मिली थी । जो कुशल व्यवहार, कर्तव्यनिष्ठता के लिए जाने जाते थे । उनकी दुर्घटना में मौत से बीआरसी के सभी शिक्षको में शोक की लहर फैल गई ।

Post a Comment

Previous Post Next Post