पूर्णिया/डिम्पल सिंह
बनमनखी: पूर्व की भांति आज पुनः नगर परिषद ,बनमनखी अंतर्गत वार्ड नंबर-01, हृदयनगर के उराँव टोला में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ ।लगभग 100 मरीजो का इलाज हुआ। सोमवार को महिलाओं की संख्या अत्यधिक था कमोवेश पुरुष लोग भी थे। नगर परिषद ,बनमनखी के भावी सभापति प्रत्याशी ने अपने क्षेत्र भृमण के दौरान यहाँ के सम्मानित लोगो के फरियाद पर संज्ञान लेते हुए इस विशेष शिविर का आयोजन किया गया। लोगो मे काफी उत्साह और बिजेन्द्र चौधरी के बचन के प्रति समर्पित रहने पर सादुवाद दिया। वहाँ के लोगो ने श्री चौधरी के प्रति अपना समर्पण भाव भी प्रकट किया और कहा कि नगर परिषद ,बनमनखी को श्री चौधरी जैसा सभापति की सख्त जरूरत है।
नगर परिषद ,बनमनखी के भावी सभापति प्रत्याशी बिजेन्द्र कुमार चौधरी के सुपुत्री डॉo प्रियंका कुमारी एवं दामाद डॉo प्रभात कुमार के संयुक्त प्रयास का फल है जो निःशुल्क चिकित्सा शिविर का कार्यक्रम सफल हो रहा है।
स्थानीय लोगो ने बेटी दामाद के इस सामाजिक कार्यो में अपना कीमती समय देने के लिए साधुवाद दिया और आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया और कहा आप दोनों बनमनखी के मान सम्मान को और आगे बढ़ाए। इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर के सफल संचालन में समाजसेवी श्री बिजेन्द्र कुमार चौधरी के अलावे राकेश कुमार सिंह ,मोहन सिंह , बिक्रम ऋषि ,प्रकाश उराँव एवं गणमान्य जनता जनार्दन उपस्थित थे।