फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार:एक मां अपने नवजात को 9 महीने गर्भ में रखकर जब बच्चे को जन्म देती है। उन्हें एक अजीब सा सुकून और अपार खुशी होता है। परंतु किसी अज्ञात मां ने बच्चे के जन्म के बाद थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत अंतर्गत फुलडोभी ग्राम वार्ड नंबर छः में सड़क के किनारे फेंककर अपने ममता की तिलांजलि दे दी। वह बच्ची गांव के ही अजय शर्मा की पत्नी कृष्णा देवी को 13 मार्च की रात्रि 11 बजे करीब लावारिस अवस्था में मिली
उस लावारिस बच्ची को देख कृष्णा देवी को ममता उमड़ पड़ी और वह नवजात बच्ची को भरण-पोषण करने हेतु अपने पास रख ली। कृष्णा देवी के मुताबिक वह उसको ममता के आंचल की पनाह दे कर पाने की ख्वाहिश जाहिर की। वहीं उक्त बातों की सूचना चाइल्ड लाइन कांटेक्ट सेंटर कोलकाता के प्राप्त सूचना के आधार पर 14 मार्च की रात्रि 8:00 बजे चाइल्डलाइन के समन्वयक प्रदीप कुमार टीम के सदस्य अविनाश कुमार, वेलफेयर इंडिया की विनीता कुमारी, फुलडोभी ग्राम पहुंचकर अजय शर्मा एवं पत्नी कृष्णा देवी के पास से महज 15 घंटे की नवजात बच्चे को अपने साथ अग्रेतर कार्रवाई के लिए
बाल कल्याण समिति कटिहार के समक्ष उपस्थित करने हेतु बरामद कर अपने साथ कटिहार ले गए। तदोपरांत मुखिया भारती कुमारी एवं उपसरपंच उमेश सिंह व अन्य ग्रामीणों के समक्ष आवश्यक कार्रवाई के बाद समन्वयक प्रदीप कुमार को अग्रेतर करवाई हेतू 15 मार्च को दिन के 1:30 बजे नवजात को सौंपी गई। अवसर पर ग्रामीण मित्र मोहन सिंह, रामदेव सिंह, विनोद कुमार चौरसिया आदि उपस्थित थे।
0 Comments