भवानीपुर से बमबम यादव की रिपोर्ट
पूर्णियां : भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के पूरब नगर पंचायत के माधव नगर वार्ड 1 में उप स्वास्थ्य केंद्र को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में तब्दील किया जाएगा , मंगलवार को हेल्थ एंड वेलनेस के पटना से कन्स्ट्रक्शन के अधिकारी माधव नगर आये और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का जमीन का मुआइना किया , कंस्ट्रक्शन के अधिकार दिवाकर कुमार ने बताया कि बहुत जल्द माधव नगर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का कार्य आरंभ किया जाएगा । जानकारी के अनुसार माधव नगर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनने से 13 प्रकार की ऑपरेशन करने की सुविधा उपलब्ध रहेंगी
जिसमें की डिलीवरी की सुविधा , नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य , किशोर स्वास्थ्य सुविधा , आंख , नाक कान, व गले से संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाएगा , इसमें आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को मुफ्त में बेहतर इलाज किया जाएगा , एवं इन केंद्रों में कैंसर , डायबिटीज जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग की भी सुविधा रहेंगी, ताकि समय रहते पता लगाकर इसकी सही इलाज करवाया जाएगा
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का मकसद बीमारियों का प्राथमिक स्तर पर पता लगाकर और समय रहते इसका उपचार किया जाएगा । कंस्ट्रक्शन के अधिकारी ने बताया कि माधव नगर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लगभग 65 लाख की लागत से भवन निर्माण किया जाएगा । हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनने से माधव नगर गांव में खुशी का लहर है । मौके पर मौजूद ग्रामीणों शशांक शेखर , जय शंकर कुमार रेणु, रूपेश ठाकुर , रूपक यादव, बमबम यादव , छोटू यादव, चंपालाल यादव, एवं दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
0 Comments