Top News

मिथिला स्टूडेंट यूनियन की बैठक कर जिला कार्यकारिणी गठित

पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णिया: मिथिला स्टूडेंट यूनियन संगठन विगत 2 वर्षों से पूर्णियाँ एयरपोर्ट, हाई कोर्ट बेंच, बेहतर स्वास्थ्य सेवा व पलायन आदि के मुद्दों पर जनजागरूकता व जनसंघर्ष का कार्य कर रही है। इसी कड़ी आज मिथिला स्टूडेंड यूनियन के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष अविनाश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में बैठक कर पूर्णियाँ जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया


जिसमें चंद्रकांत गौश्वमि, सौरव सिंह को जिला उपाध्यक्ष और पुष्कर मिश्र भारती को प्रवक्ता, सौरव राज को प्रधान सचिव व सुधांशू मिश्र, सौरव मिश्र को सचिव और रूपेश आनंद को संगठन मन्त्री और आशुतोष कुमार व पुष्कर कुमार को कार्यालय मंत्री सर्वसम्मति से बनाया गया है। इस मौके पर सैकड़ों एमएसयू सेनानी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post