गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट
उपनिरीक्षक जावेद एकबाल साथ आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी राजीव कुमार आरक्षी ब्रज मोहन कुमार, आरक्षी ब्रज भूषण मिश्रा सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया एवं आरक्षी नवीन पांडेय सीआईबी/गया के साथ अपराधिक निगरानी एवं मद्य निषेध पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु के गाड़ी संख्या 18626 में छानबीन के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था ब्लू रंग का पिट्ठू लिए उक्त गाड़ी के कोच संख्या S5 बर्थ संख्या 46 पर बैठे हुए देखा गया पूछताछ करने पर उसने अपना नाम- बलराम कुमार उम्र 28 वर्ष पिता श्री रमाकांत कुमार पता दरगाह पुर थाना बछवारा जिला बेगूसराय बताया तथा उसने बताया कि उसके पास हटिया से सहरसा तक का टिकट है जिसका पीएनआर नंबर 6261751632 है, संदेह होने पर उसके बैग को चेक करने पर उसमें से 16 अदद अंग्रेजी शराब जिसमें से 10 अदद 100 PIPERS एवं 06 अदद TEACHER'S प्रत्येक 750ml का ( कुल 12 लीटर )बरामद हुआ मौके पर उपस्थित बल सदस्यों को गवाह बनाते हुए उनके समक्ष जब्ती सूची बनाते हुए सभी 16 अदद अंग्रेजी शराब की बोतल को जप्त किया गया
जिसका अनुमानित मुल्य ₹32000/- पाया गया तथा अग्रिम कार्रवाई हेतु उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर राजकीय रेल थाना गया को लिखित शिकायत पत्र के साथ सुपुर्द किया गया जिसके आधार पर राजकीय रेल थाना गया में मुकदमा संख्या 279/21 दिनांक 30/12/2021 अंतर्गत धारा 30(a) बिहार निषेध उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया। अग्रिम कार्रवाई से श्रीमान को अवगत कराया जाएगा।
Post a Comment