Top News

खिरियामा पंचायत मुखिया ने आज लिया शपत ग्रहण



गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट

गया जिले के खिरियामा पंचायत के मुखिया राजेश कुमार सिंह ने नगर प्रखंड कार्यलय मेआंचलाधिकारी के समक्ष  लिया शपत ग्रहण । वही इस संदर्भ में खिरियामा पंचबायत के मुखिया राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आज शपत ग्रहण के दौरान अंचलाधिकारी के द्वारा हमे निष्ठा पूर्वक और ईमानदारी एवम बिना पछपात से पंचायत में काम करने का शपत दिलाया गया तथा शराब न पीने देने का शपत दिलाया गया उन्होंने यह कहा कि जीत जाट पर नहीजमात पर हुई है ।


और हमारे पंचायत में सबसे बड़ी समस्या है रोड का और गरीबो के आवास का और पहला प्रथिमिकता आवास और रोड है। उन्होंने यह कहा कि मेरे पिताजी जी भी पयरव में कई बर्षो तक मुखिया रहे है उनका संपना था कि हर गरीब ब्यक्ति को घर मील राशन मिले और बृद्ध महिला पुरुष को बृद्धा पेंशन मिले । उन्हीने यह भी बिहार सरकार से मांग की है कि बिहार में अपराध बढ़ गया है  जिससे कई मुखिया को अपराधियो के द्वारा हत्या कर दिया गया है । इसलिए मैं बिहार से मांग करता हु की हमलोगों को जानमाल की सुरक्षा प्रदान की जाए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post