कुरसेला से मणिकांत रमन की रिपोर्ट
कुरसेला (कटिहार)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तथा कटिहार जिले के स्थापना दिवस पर महा टीकाकरण अभियान के तहत 27 सौ लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर शिविर आयोजित कर टीकाकरण का कार्य किया गया
कोरोना टीकाकरण महा अभियान के तहत पीएचसी में आयोजित शिविर का फीता काटकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार सिंह ने शुरुआत किया। प्रखंड क्षेत्र में लगे शिविर में टीकाकरण को लेकर लोगों की भीड़ देखी गई। कई जगहों पर लोग कतारों में खड़े दिखे। इस दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह, सीडीपीओ सुनीता कुमारी, बीटीओ प्रफुल्ल झा समाजसेवी राजशेखर जायसवाल के अलावे स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।