गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
गया : गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा प्रधानाचार्य प्रो जावेद अशरफ की अध्यक्षता में 'गाँधी-शास्त्री जयंती समारोह' असीम श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य द्वारा राष्ट्रपिता तथा देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्रों पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। एनएसएस पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी के संयोजन में तथा अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के निर्देशन तथा नेतृत्व में छात्रा अमीषा भारती, ईशा शेखर, रिया पाठक, मोनिका मेहता, राजश्री, अर्पणा, रिया कुमारी, पल्लवी, इतिहर्ष, सोनाली, प्रकृति तथा अंकिता ने बापू के सर्वप्रिय भजन 'वैष्णव जन तो
तेने कहिए जे पीर पराई जाणे रे' तथा 'रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम' की सुमधुर प्रस्तुति दी। डॉ रश्मि के हारमोनियम संग गया कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के पूर्व छात्र विजयनंदन ने तबले पर प्रशंसनीय संगत दी। प्रधानाचार्य प्रो अशरफ ने छात्राओं को गाँधी जी के जनकल्याणकारी विचारों को अपने जीवन में उतारने की बात कही। उन्होंने गाँधी जी को 'वसुधैव कुटुम्बकम' की भावना रखने वाला महामानव बताया। वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रुखसाना परवीन ने
कहा कि प्रकृति को महत्व देकर भी हम महात्मा गाँधी को अपनी श्रद्धांजलि दे सकते हैं। डॉ रश्मि ने छात्राओं को 2 अक्टूबर को मनाए जाने वाले 'अन्तरराष्ट्रीय अंहिसा दिवस' के मद्देनज़र शाकाहारी तथा सात्विक भोजन करने की सलाह दी। उन्होंने छात्राओं को गाँधी जी तथा शास्त्री जी से 'सादा जीवन, उच्च विचार' की प्रेरणा लेने की बात कही। डॉ प्रियंका ने गाँधी जी के स्वच्छता संबंधित विचारों पर प्रकाश डालते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।