उत्साह से किया मतदान, ईवीएम एवं मतपेटी में बंद हुआ उम्मीदवारों का भाग्य



कुरसेला से मणिकांत रमन की रिपोर्ट

कुरसेला (कटिहार)। प्रखंड में पंचायत आम चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में 464 उम्मीदवारों का भाग्य बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) एवं मतपेटियों में बंद हो गया। उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला 1 व 2 अक्टूबर को होगा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। सूरज चढ़ने के साथ ही मतदाता मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आए। मतदान में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बिहार में चर्चित पर्व जिउतिया का उपवास रहने के बावजूद महिलाओं में मातदान को लेकर उत्साह देखा गया। बायोमेट्रिक पद्धति सुचारू रूप से काम नहीं करने के कारण मतदान का गति धीमा रहा। बताया गया कि नेटवर्क समस्या के कारण बायोमेट्रिक पद्धति सुचारू रूप काम नहीं कर रहा था


जिसके चलते मतदाताओं को मतदान के लिए घंटों कतार में रहना पड़ा। प्रखंड के कई मतदान केन्द्रों पर अत्यधिक भीड़ के साथ लंम्बी कतारें देखी गई। प्रखंड के पांच पंचायतों में जिला पार्षद, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, मुखिया, सरपंच और पंच के कुल 136 पदों के लिए 464 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना किस्मत आजमा रहे हैं। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर उम्मीदवारों के भाग्य को इवीएम और मतपेटियों में बंद कर दिया है। प्रखंड में शाम के 5 बजे तक 52% मतदान हो चुका था। कुछ मतदान केन्द्रों पर देर शाम तक मतदान का कार्य जारी था

मतदान के बाद ईवीएम मशीनों तथा मतपेटियों को मतगणना केन्द्र पर पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया। कड़ी सुरक्षा के साथ ईवीएम व मतपेटियों को मतगणना स्थल बाजार समिति तीनगछिया कटिहार ले जाया गया। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रत्येक बुथों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। कुल मिलाकर प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान का कार्य संपन्न हो गया। वहीं इस बार मतों की गिनती कटिहार में होगी। मतदान के दौरान डीएम उद्ययन मिश्रा तथा एसपी विकास कुमार द्वारा मतदान केन्द्रों का जायजा लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post