सांढ से टकरा पलटी ऑटो, आधा दर्जन लोग जख्मी

कुरसेला से मणिकांत रमन की रिपोर्ट

कुरसेला (कटिहार)। थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे पर मंगलवार की रात बलथी महेशपुर चौक के समीप मिल्की से कुरसेला आ रही ऑटो की सांढ से टक्कर हो गई। जिसमें ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस घटना में ऑटो सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा सभी जख्मी लोगों को इलाज के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक डॉ डीके पांण्डे ने जख्मी लोगों का प्राथमिक उपचार किया‌‌। इलाज के बाद चिकित्सक ने सभी जख्मी लोगों को खतरे से बाहर बताया


जिसे घर भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार मिल्की गांव से ऑटो पर आधा दर्जन से अधिक लोग सवार होकर कुरसेला आ रहे थे। इसी क्रम में बल्थी महेशपुर चौक के समीप सड़क पर विचरण कर रहे सांढ से ऑटो की टक्कर हो गई। जख्मी लोगों में मिलकी निवासी सरिता देवी (35) जासी देवी (40) लहरी देवी (41), तीनघरिया निवासी मनीषा कुमारी (14) एवं नवाबगंज निवासी नवीन कुमार (25) शामिल है। जबकि ऑटो सवार कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जप्त कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post