पूर्णियां : आजादी का अमृत महोत्सव,मेरी सरकार,मिनिस्ट्री ऑफ एडुकेशन भारत सरकार एवं सीबीएसई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में अशोक प्रियदर्शी के द्वारा भाग लिये जाने के पश्चात उन्हें आर्यभट्ट गणित चैलेंज सम्मान-2021 से सम्मानित किया गया है ।अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि अभी हाल ही में मेरी सरकार,ऐसेसिबल इंडिया कंपैगं के तहत दिव्यांगजन सशक्तिकरण कितने जागरूक हैं हम सम्मान-2021 से भी सम्मानित किया गया है । उन्हें क्विज में ई-प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है । यह प्राथमिक विद्यालय परतिया टोला में शिक्षक के पद पर पदस्थापित हैं । इसके पूर्व भी इन्हें अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है
इस मौके पर अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ बिहार पटना के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि श्री प्रियदर्शी शिक्षण कार्य के अलावे कवि,लेखक,स्तंभकार,टिप्पणीकार,रंगकर्मी एवं समाजसेवी भी हैं । यह संघ का राज्य कार्यकारिणी सदस्य ,बिहार -सह- वरीय जिला उपाध्यक्ष ,पूर्णियाँ भी हैं । साथ ही साथ साहित्य सुधा मँच भागलपुर,बिहार का मीडिया प्रभारी भी हैं । पूर्णिया जिला अध्यक्ष तरुण पासवान मीडिया प्रभारी मणिकांत कुमार ने कहा कि श्री प्रियदर्शी बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति है । प्रधानाध्यापक सह संचालक डॉ प्रकाश प्रभात ने कहा की यह सभी क्षेत्रों में अव्वल आते हैं । बधाई देने वालों में जगदीश प्र० राय ,सान्तवना राय , आदिल अनवर ,मनोज कुमार दास,अर्जुन लाल माँझी,परमेश्वर लाल दास,शिवपूजन दास ,पप्पू दास,विष्णु देव ऋषि,तिलक चंद हरिजन,उमेश राय,मो०उमर आदि शामिल है । इससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है ।