जीएलएम कॉलेज बनमनखी में खुला नालन्दा ओपेन यूनिवर्सिटी का अध्ययन केंद्र

 


पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णियां : बनमनखी अनुमंडल अन्तर्गत गोरेलाल मेहता महाविद्यालय, बनमनखी में प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) अनंत प्रसाद गुप्ता के सफल प्रयास से खुला नालन्दा ओपेन यूनिवर्सिटी का स्टडी सेंटर। प्रधानाचार्य प्रो. गुप्ता ने बताया कि सत्र 2021 - 22 से इस कॉलेज को अध्ययन केंद्र की मंज़ूरी प्रदान कराने के प्रस्ताव पर विचार करते हुए निरीक्षण टीम को नालन्दा विश्वविद्यालय के कुलपति एवं वर्तमान कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय ने भेजा। प्रधानाचार्य प्रो. गुप्ता ने बताया कि छात्र छात्राएँ उच्च शिक्षा से वंचित न हों इसी कारण उन्होंने यहाँ एनओयू के स्टडी सेंटर स्थापित करने हेतु पहल की जो सफल रही। इस सेंटर पर आई ए, आई एस सी, आई कॉम, बी ए, बी एस सी, बी कॉम (ऑनर्स), एम ए, एम एस सी, एम कॉम पर नामांकन के लिए काफ़ी सीटें उपलब्ध हैं


साथ ही लाइब्रेरी साईंस, कम्प्यूटर प्रोग्राम, जर्नलिज़म, डिज़ास्टर मैनेजमेंट एजुकेशन, सर्टिफिकेट कोर्स आदि में भी काफ़ी सीटें उपलब्ध हैं। इस इलाक़े के छात्र किसी भी संकाय में नामांकन से वंचित न हों यही यहाँ के स्टडी सेंटर का मुख्य उद्देश्य है। प्रधानाचार्य प्रो. गुप्ता ने बताया कि कॉलेज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को डिग्री के साथ साथ सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स करने की भी सुविधाएँ उपलब्ध होगी। सर्वाधिक ख़ास बात यह है कि एनओयू में अध्ययन के लिए छात्राओं को छात्र की अपेक्षा 25 प्रतिशत शुल्क कम देना होगा। कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय ने बताया कि अगर नामांकन में छात्रों की उपस्थिति बेहतर रही तो यहाँ परीक्षा सेंटर बनाने पर विचार किया जाएगा

कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय ने जीएलएम कॉलेज में बनाए गए स्टडी सेंटर को हर संभव सुविधाएँ देने की बात कही। वही प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) अनंत प्रसाद गुप्ता ने स्टडी सेंटर हेतु तत्काल हर संभव संसाधन उपलब्ध कराने की भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने नालन्दा ओपेन यूनिवर्सिटी के कुलपति एवं कुलसचिव के प्रति आभार व्यक्त किया। ज्ञातव्य है कि जबसे प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण किया है जीएलएम कॉलेज का चतुर्दिक विकास हो रहा है। बनमनखी वासियों में स्टडी सेंटर खुलने से हर्ष का माहौल है। तथा इसके लिए उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन को साधुवाद दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post