पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
पूर्णिया: पत्नी अपने पति को वश में रखने के लिए कई तिकरम करती है कभी कभी यहीं तिकराम उल्टा भी पड़ जाता है। डगरूआ थाना के तेलानिया रहिका की रहने वाली किस्मत आरा ने अपने पति मोहम्मद नसीम को अपने वश में करने के लिए ओझा गुनी से लाकर जड़ी खिलाई जिसके बाद पति को खून की उल्टी होने लगी।ससुराल वालों को शक हुआ कि बीबी ने ही खाने में जहर मिलाकर खिला दिया है। मामला इतना बिगड़ गया कि पत्नी को घर से निकाल दिया गया। जिसके बाद पत्नी ने पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में पति से मिला देने की अर्जी लगाई
केंद्र में जब पति पत्नी हाजिर हुए तो पति ने पत्नी पर जहर खिलाने का आरोप लगाया और इलाज में 50 हजार खर्च होने की बात बताई। जब केंद्र के सदस्यों ने इस बाबत पत्नी से पूछा तो पत्नी ने बताया कि उसका पति अपनी भाभी पर ज्यादा ध्यान देता है, उसकी कोई बात नहीं मानता है। मेरा ख्याल कम अपनी भाभी पर ज्यादा ध्यान देता है। इसलिए उसने अपने पति को अपने वश में करने के लिए ओझा गुनी से जड़ी लेकर पति को खिलाई थी। वो जड़ी था जहर नहीं, खिलाने के एक मात्र उद्देश्य था कि उसका पति उसके वश में रहे। इधर पति भी इलाज में 50 हजार खर्च होने से संबंधित कोई ठोस सबूत नहीं दे पाया
केंद्र ने पत्नी को इस हरकत के लिए पति से माफी मांगने को कहा, वहीं पति को भाभी से दूरी बनाने की हिदायद दी और कहा कि अपनी पत्नी का ख्याल रहे, उसे प्यार दे। दोनों ने अपनी अपनी गलती को स्वीकार किया और दोनों सारी शिकायत भुला कर एक साथ रहने के लिए केंद्र से खुशी-खुशी विदा हो गए।पूर्णिया पुलिस अधीक्षक दयाशंकर द्वारा संचालित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आज कुल 35 मामलों की सुनवाई की गई कुल 10 मामलों को निष्पादित किया गया। सभी 10 मामलों मी बिछड़े हुए पति पत्नी की जोड़ी को समझा-बुझाकर उनका घर घर फिर से बसा दिया गया। मामला को सुलझाने में केंद्र की संयोजिका महिला थाना अध्यक्ष किरण बाला, सदस्य दिलीप कुमार दीपक, स्वाति वेशयंत्री, कार्यालय सहायक नारायण कुमार गुप्ता अहम भूमिका निभाई।