तीसरे चरण के दूसरे दिन 206 उम्मीदवारों ने नामांकन किया

भवानीपुर से बमबम यादव की रिपोर्ट

पूर्णियां: भवानीपुर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय में नामांकन दूसरे दिन शुक्रवार को 206 प्रत्याशियों ने अपना -अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । इस दौरान नामांकन स्थल के इर्दगिर्द प्रत्याशी व उनके समर्थकों की भारी भीड़ लगी रही जहां सभी लोग नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बाहर निकल रहे प्रत्याशी को फूल -मालाओं एवं अबीर - गुलाल लगाते हुए स्वागत कर उत्साह बढ़ा रहे थे। नामांकन को लेकर भवानीपुर प्रखंड पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक कुमार प्रभाकर ने बताया कि दूसरे दिन 206 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया 


जिसमें की मुखिया पद के लिए 15 , पंचायत समिति पद के लिए 25 , सरपंच पद के लिए 17 , वार्ड सदस्य पद के लिए 111,ग्राम कचहरी के पंच पद के लिए 38 , शामिल है। महिला एवं पुरुष प्रत्याशियों ने अपना अपना पर्चा दाखिल किया है। इधर नामांकन के दौरान भवानीपुर बलदेव उच्च विद्यालय सड़क से लेकर भवानीपुर स्वास्थ्य केंद्र परिसर तक दिन भर रुक रुक कर जाम की स्थिति बनी रही , जाम के कारण भवानीपुर स्वास्थ्य केन्द्र जा रहे एम्बुलेंस जाम में घंटों फसा रहा , इसमें आम लोगों का बाजार कार्य के लिए जा रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा , जहां भवानीपुर प्रशासन सुस्त नजर दिखी । बता दें कि नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 22 सितंबर तक होगी भवानीपुर प्रखंड में मतदान 8 अक्टूबर को होना है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post