हाजीपुर से संजय विजित्वर की रिपोर्ट
हाजीपुर : स्थानीय बाबा बद्री विशाल चित्रगुप्त मंदिर पर मंदिर कमिटी का वार्षिक सदस्यता अभियान का शुभारंभ मंदिर कमिटी के अध्यक्ष डॉ रंजन के द्वारा किया गया।इस क्रम में दर्जनों कायस्थों को उनके द्वारा सदस्यता ग्रहण कराया गया।इस दौरान उन्होंने बताया कि इस सदस्यता अभियान के माध्यम से जिले भर से हजारों कायस्थों को इस मंदिर से जोड़ा जाएगा और कायस्थों की एकता के लिए यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा।उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि यह जिले का एक मात्र चित्रगुप्त मंदिर है। सभी कायस्थों को यहां के मंदिर कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए सचिव डॉ प्रतीक यशस्वी ने कहा कि डा रंजन के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का लक्ष्य जिले के हर कायस्थ परिवार को जोड़ने का है और इसमें सदस्यता से प्राप्त राशि मंदिर के विकास कार्यों में लगाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर कमिटी के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र प्र श्रीवास्तव, जेडीयू नेता संदीप कुमार सिन्हा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुन्नू प्र श्रीवास्तव ,विजय कुमार,रविभूषण श्रीवास्तव, आशीष वर्मा,संजीव कुमार श्रीवास्तव,राजीव कुमार,मुरारी श्रीवास्तव समेत कई कायस्थ शामिल हुए।