स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर छात्राओं के बीच नेपकिन का वितरण

मुरलीगंज से संजीव कुमार की रिपोर्ट

 मधेपुरा/मुरलीगंज: बीएल इंटर हाई स्कूल में आज रोज बुधवार को लायंस क्लब के तत्वावधान में "एक कदम स्वच्छता की ओर" के अंतर्गत स्कूली छात्राओं के बीच नेपकिन का वितरण किया गया। सुबह के 11 बजे बीएल हाई स्कूल एवं बालिका मध्य विद्यालय में नवमीं एवं दसवीं कक्षा के करीब दो सौ छात्राओं के बीच लायंस क्लब के सदस्यों के द्वारा नेपकिन का वितरण किया गया


लायंस क्लब के अध्यक्ष पूर्व कुलपति डॉ. प्रो. आनंद कुमार यादव ने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर छात्राओं के बीच नेपकिन का वितरण किया गया है। स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। महिलाओं को विभिन्न तरह के संक्रमण का खतरा रहता है। खासकर हर महीने उन्हें चार दिनों तक अपना विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। गंदे कपड़े के इस्तेमाल से संक्रमण के कारण अंदरूनी अंगों में संक्रमण का खतरा बना रहता है। ऐसे में नैपकिन का इस्तेमाल बेहद जरूरी है


उक्त मौके पर लायंस क्लब के उपाध्यक्ष डॉ रूपेश कुमार, डॉ साकेत कुमार, मुन्ना चौधरी, प्रणय साहा, मिथलेश कुमार, अनिल भूत, डॉ सुबोध, प्रधानाध्यापिका कविता नंदनी, रूपमाला कुमारी, मंजू कुमारी, मुंद्रिका कुमारी, नीलू रानी, अमृता कुमारी, आकांक्षा आनंद, कृष्ण कुमार, रजनीश कुमार, शमशीर परवेज, विक्रांत गौरव, उपेंद्र कुमार के साथ साथ कई अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post