बारिस में भी नोमनेशन में उमड़ रही है भीड़

 


कटिहार से अमर कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

कटिहार/ जिला के फलका प्रखंड में पंचायत चुनाव के तीसरे दिन सभी प्रत्याशी जनता को लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे पोठिया , सालेपुर ,गोविंदपुर, मधेली ,पिरमोकाम,फलका ,शब्दा, सोहथा उत्तरी सभी पंचायत के जन प्रतिनिधि और नॉमिनेशन करवा करवा कर् माला पहनकर अबीर गुलाल उड़ाए सभी प्रत्याशी के साथ आय जनता प्रखंड मुख्यालय में इतनी काफी भीड़ हो गई थी ।कि हटाना मुश्किल हो गया था ।प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी और फलका थाना प्रभारी उमेश पासवान दल बल के साथ काफी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर भीड़ को टालते नजर आए और जनता प्रतिनिधि के नॉमिनेशन को देखते हुए आपस में खुशी की लहर इतनी सी की भीड़ को हटाने के बावजूद भी भीड़ नहीं हट रहे थे


प्रत्याशी अपने नॉमिनेशन को लेकर कोई ढोल बाजा के साथ तो कोई माला अबीर गुलाल के साथ आए और खुशी इतनी थी कि रिमझिम बारिश में भी भी प्रत्याशी और जनता दोनो डटे रहे नजर आए सभी प्रत्याशी अपने अपने पद को लेकर ताल ठोकते नजर आ रहे हैं कि पंचायत चुनाव में ताज कौन पहनेंगे यह कहना अब तक मुश्किल हो रहा है। चुनाव के दिन भी बहुत जल्द नजदीक आते नजर आ रहे हैं और सभी के होठों पर खुशियां ही खुशियां दिखाई दे रहे थे वर्तमान प्रतिनिधि और भूतपूर्व प्रतिनिधि सभी का एक ही कहना था चुनाव हमारी नहीं यह जनता की है अगर उसकी मर्जी होगी तो जीत हमारी पूरी होगी और हम सबों के जितने के बाद पंचायत में जो भी काम छोटा बड़ा है पहले मैं उसे पूरा करूंगा और सरकार के द्वारा जो भी ठंड होगा उसे पंचायत में समाज के बीच लाया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post