अज्ञात वाहन की ठोकर से(45)वर्षीय महिला की मौत

सुपौल से बलराम कुमार की रिपोर्ट

सपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत अज्ञात वाहन की ठोकर-45-वर्षीय महिला की हुई मौत की है।मृत के परिजन ने बताया की तमुआ वार्ड नं0-06- की रहनेवाली सुलेखा देवी उम्र करीब-45-वर्ष जो अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर त्रिवेणीगंज बैंक में अपने काम से आई थी।बैंक का काम निपटाकर घर वापस जा रही थी की तमुआ चौक समीप अचानक अज्ञात वाहन ने आकर पिछे से ठोकर मार फरार हो गया।वहीं परिजनों द्वारा त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए लाया गया लेकिन रास्ते में हीं उसकी मौत हो गई


वहीं त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में पदस्थापित डॉ0 श्रवण कुमार यादव, ने बताया की सड़क दुर्घटना में महिला इलाज कराने आई थी लेकिन महिला की रास्ते में हीं उनकी मौत हो गई।वहीं जदिया थाना में पदस्थापित SHO, राजेश कुमार चौधरी,से दूरभाष पर सम्पर्क कर घटना के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गई है।शव कोअपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया गया है।आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।वहीं परिजनों का रो रो के बुरा हाल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post