19 ग्राम स्मेक के साथ एक गिरफ्तार

पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णिया : पूर्णियाँ में स्मेक की बिक्री जोरो पर है। अधिकतम माल की खपत को देखते हुए नशे के सौदागर रोजाना बंगाल से स्मेक लाकर पूर्णिया में बेच रहे है। जिले के बायसी चेकपोस्ट पर शहर के ऐसे ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है,जो पंजीपारा से स्मेक लेकर आ रहा था। गिरफ्तार तस्कर मो0 अकबर पे0 स्व0 मो0 कासिम , सा0- सिपाही टोला, थाना- मधुबनी के हाट, जिला - पूर्णिया का रहने वाला है


 आज गुप्त सूचना के आधार पर गठित विशेष छापामारी दल के द्वारा बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत छापामारी करते हुए एक (01) व्यक्ति को 19.6 ग्राम स्मैक (Brown Sugar) के साथ एक हीरो होंडा मोटरसायकिल रजि0 न0-बीआर 11वाई 8346 पर परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास से एक स्मार्टफोन बरामद किया गया


गिरफ्तार मो.अकबर मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के मुर्गी फार्म, हाउसिंग बोर्ड और काली स्थान के पास स्मेक बेचा करता है। खत्म होने पर बंगाल जाकर खुद ही ले आया करता था। हालांकि बॉर्डर पार कराने वाले सिंडिकेट को यह चढ़ावा नहीं दिया करता था।

Post a Comment

Previous Post Next Post