धर्मान्तरण पर रोकथाम के लिए हिन्दू परिषद ने किया बैठक

पूर्णिया : धर्मान्तरण के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद ने मीरगंज इकाई में बैठक आहूत कर हिन्दू कार्यकर्ताओं से धर्मान्तरण के विषय मे विस्तार पूर्वक चर्चा किया । जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बताया कि भारत ऋषि मुनियों का देश जहाँ हिंदुओ का सदियों से इतिहास रहा है । अंग्रेज शासक द्वारा चलाया गया धर्म यीशु मसीह के अनुयायियों द्वारा न केवल बिहार बल्कि समस्त भारतवर्ष में हिन्दू जाति के निम्न वर्ग व गरीब असहायों को रुपया, शिक्षा, नौकरी के प्रलोभन देकर धर्मपरिवर्तन की परंपरा क्रिश्चन लोग बना लिये हैं । हिंदूं परिषद के सीमांचल अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने बताया कि क्रिश्चन लोग धर्म परिवर्तन के लिए ही हिन्दू देवी देवताओं का मजाक बनाते हैं, नुक्कड़ नाटक द्वारा हिन्दू की महिला बच्चे को अपने तरफ आक्रषित कर आसानी से धर्म परिवर्तन करते हैं । हिन्दू जागरण मंच के जिला महामंत्री मृत्युंजय सिंह ने बताया कि आजादी के समय केरल में हिंदुओ से क्रिश्चन की संख्या औसतन कम था 


परन्तु आज की जनगणना के मुताबिक केरल में क्रिश्चन हिन्दू पर भारी है । क्रिश्चन बहुल राज्य प्रदेश जो भी हैं वहां हिंदुओं पर अत्याचार होता है । इसलिये अब सम्पूर्ण भारत के हिन्दू को धर्मपरिवर्तन के विरूद्ध में जन जागरण करना होगा । आज देखते-देखते शिक्षा के प्रसार के नाम पर पूरे भारत में क्रिश्चन का स्कूल खुल गया । स्कूल प्रबंधक द्वारा स्कूल प्रांगण में चर्च की स्थापना की जाती है । जहाँ धर्मान्तरण पर पादरी द्वारा विशेष चर्चा की जाती है । दुधमुहे बच्चे को जब बचपन से बाइबिल की बात बताई जाती है तो आगे चलकर वह शीघ्रता पूर्वक क्रिश्चन धर्म अपना लेता है । आज पूरे भारत के लिए धर्मपरिवर्तन संकट का विषय बनकर आ गया है । शिक्षा की आर में धर्मपरिवर्तन के विरुद्ध भारत सरकार को कानून लाना चाहिए । जिससे भारत की एकता अखंडता अक्षुन्ता को ठेस न पहुंचे 

मौके पर समरेंद्र भारद्वाज, जितेन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि धर्मपरिवर्तन की जानकारी जब मिले तुरन्त नजदीकी पुलिस थाना को सूचित करें या लिखित आवेदन देकर जानकारी दे । विहिप एवं हिन्दू जागरण मंच के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा हिन्दू अपने पर्व मनाने में उत्साहित हैं, हर समाज मे जिम्मेवार लोग हैं ऐसे लोगों को इस तरह की घटना पर कड़ी नजर रखना चाहिए । क्योंकि जब सब हिन्दू क्रिश्चन बन जायेंगे तो दुर्गा मां, काली मां, भगवान राम, भगवान कृष्ण की पूजा कोन करेगा । इसलिए जितने भी समाज के उत्तरदायी लोग हैं उनको इसका मुहतोड़ जवाब देना होगा । इस मौके पर मीरगंज इकाई अध्यक्ष अरविन्द भगत, उपाध्यक्ष मंचित मेहता, अजय दास, राजकुमार दास, प्रिंस ठाकुर, आकाश साह, अनिल साह, रॉकी कुमार, सोनू मिश्रा आदि मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post