पूर्णियाँ : आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता सह प्रदेश पर्यवेक्षक पूर्णियां जिला प्रभारी नियाज अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी सह दिल्ली प्रदेश के बुड़ाड़ी विधानसभा से विधायक संजीव झा 30 सितंबर को पूर्णियाँ आएंगे तथा पूर्णियाँ के जेल चौक स्थित होटल श्री नायक मे आयोजित होने वाले 'कार्यकर्ता संवाद' कार्यक्रम में भाग लेंगे।नियाज अहमद ने
इस संदर्भ में बताया की बिहार प्रभारी संजीव झा का काफिला पूर्णियां मे 30 सितंबर को दोपहर 1:00 बजे होटल श्री नायक पर पहुंचेगा वहाँ से सर्वप्रथम पैदल मार्च करते हुए आर.एन.शाह चौक स्थित शहीद अजीत सरकार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वापस जुलूस की शक्ल में पूरा काफिला होटल श्री नायक पहुंचेगा जहाँ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम कार्यकर्ता संवाद मे आम आदमी पार्टी की पूर्णियां ईकाई के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बिहार प्रभारी एंव प्रदेश के पदाधिकारी गण सम्बोधित करेंगे
कार्यक्रम के पश्चात बिहार प्रभारी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे तथा रात्रि विश्राम पूर्णियां के सर्किट हाउस में करेंगे तथा अगली सुबह दिनांक 01/10/2021 को मधेपुरा के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके साथ केन्द्रीय टीम से विपिन राॅय तथा बिहार प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता डाॅक्टर शशिकांत, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार सहित प्रदेश के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।पूर्णियाँ जिला काॅर्डिनेटर ईरशाद पूर्णवी ने इस संदर्भ में बताया की बिहार प्रभारी बनने के बाद श्री संजीव झा जी का यह प्रथम पूर्णियां दौरा है और उनके आगमन की खबर से सभी कार्यकर्ताओं मे खुशी की लहर है और उनके आगमन की तैयारियों में पूरी जिला कमिटी लगी हुई।