टीकाकरण को लेकर लगने वाले मेगा शिविर की समेली में सारी तैयारी पूरी

 


कटिहार/ ए डी खुश्बू की रिपोर्ट

फलका ( कटिहार ) संवाददाता कोविड-19 टीकाकरण को लेकर आयोजित होने वाली मेगा शिविर को लेकर समेली अस्पताल में सारी तैयारी पूरी। शुक्रवार को समेली प्रखंड क्षेत्र के सभी 107 वार्डों में लगाया जाएगा मेगा शिविर। स्वास्थ प्रबंधक देव भूषण ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में


समेली प्रखंड क्षेत्र में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर विशेष मेगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के 107 वार्डों में शिविर लगाकर 18 वर्ष से 44 उम्र वाले एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post