कटिहार/ ए डी खुश्बू की रिपोर्ट
फलका ( कटिहार ) संवाददाता गुरुवार को समेली अस्पताल में शिविर लगाकर 53 लोगों का लिया गया आरटीपीसीआर सैंपल। लिए गए सैंपल को जांच हेतु भेजा गया पटना। स्वास्थ्य प्रबंधक देव भूषण ने बताया कि गुरुवार को समेली अस्पताल में विशेष शिविर का आयोजन कर 53 लोगों का rt-pcr सैंपल लेकर जांच हेतु पटना भेजा गया है
जिसका जांच रिपोर्ट तीन दिन के बाद आएगा। उन्होंने समेली प्रखंड वासियों को एहतियात बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंस का पालन, मास्क उपयोग एवं कोविड-19 गाइडलाइन का पालन बेहद जरूरी है।