मनीष बिट्ठल जी की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई

गया से आशीष कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

 स्व.मनीष बिट्ठल जी का द्वितीय पुण्यतिथि मनाया गया उनके जीवनी के बारे में प्रकाश डालते हुए मणि बारीक ने कहा एक हिन्दू युवा प्रखर नेता के रूप में कार्य करते रहे है उनके असमय मृत्यु से समाज मे काफी छती हुई है उनके मित्र अनन्त धीश अमन जी ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्तों के प्रेरणा स्रोत थे और उनके जाने के बाद सामाजिक सेतु का जो उनका कार्य था जो उनके जाने के बाद टुट सा गया है
 क्योंकि मनीष जी के रहते सभी सामाजिक संघटनो से जोड़ कर के काम करते थे सभी सामाजिक कार्यकर्ता ने ये संकल्प लिया की मनीष जी के कार्यो को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। कर्यक्रम में उपस्तिथि:-कमल बारीक,संपत कुमार,छोटू बारीक,नीतीश बिट्ठल,रोहम राज, रामकुमार बारिक, संतोष बारिक, शेखरकुमार,अभिषेक दुबे कई अन्य लोग उपस्तिथ थे।*

Post a Comment

Previous Post Next Post