वार्डो में चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान

गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट
नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले सभी 45 वर्ष से अधिक व अन्य आयु वर्ग के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर शत-प्रतिशत टीकाकरण में तेजी लाने के लिए निगम के सभी वार्डों में टीकाकरण अभियान वार्डों में बारी-बारी से चलाया जा रहा है। मंगलवार को वार्ड नंबर 15 में वार्ड पार्षद के गुरुद्वारा रोड आखड़ा परिसर और गोलबगीचा पुलिस अड्डा वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिए वार्ड पार्षद दीपक चंद्रवंशी ने 1 दिन पूर्व ही वार्ड के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे थे साथ ही जीविका दीदी व आंगनवाड़ी सेविका भी वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक कर रही थी
 यही वजह थी कि वैक्सीन के लिए भारी संख्या में महिला पुरुष आए और टीका लिया। वहीं दूसरी ओर गया नगर निगम के नगर आयुक्त सावन कुमार, वार्ड नंबर 15 के वार्ड पार्षद दीपक चंद्रवंशी सहित नगर निगम की टीम ने कोविड-19 का टीकाकरण कराने के लिए जागरूकता अभियान डोर टू डोर चलाया। इस दौरान वार्ड नंबर 15 के गुरुद्वारा रोड नागवंशी सहाय सेन,गोल बगीचा सहित अन्य घरों में जाकर लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करते हुए वार्ड पार्षद दीपक चंद्रवंशी ने बताया कि टीकाकरण कोरोना से लड़ने के लिए सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के गंभीर बीमारी की संभावना अधिक रहती है। जिसमें कुल 125 व्यक्तियों ने टीका लगवाया। कोविड-19 का टीकाकरण उनके लिए रक्षा कवच का काम करती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post