सड़क दुर्घटना में एक सब्जी व्यवसायी के मौत

गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट 

-गयाके शेरघाटी थाना क्षेत्र के पथलकट्टी गांव के समीप पिकअप भान और ट्रक की टक्कर में एक सब्जी व्यवसायी की घटना स्थल पर ही मौत हो गया।स्थानीय लोगो ने बताया कि पिकअप भान सब्जी लेकर हजारीबाग से आ रहा था पिकअप भान के एक चक्का किसी कारण से खुल कर बाहर निकल गया था। पिकअप चालक ने पिकअप को सड़क पर छोड़कर चक्का खोजने लगा ।
 औरंगाबाद के ओर से तेज रफ्तार में आर हा ट्रक ने पिकअप भान में जोरदार टक्कर मार दिया । पिकअप भान में बैठा सब्जी व्यवसाय की मौत हो गया। मृतक सब्जी व्यवसाय के पहचान औरंगाबाद जिला के देव थाना क्षेत्र के देवनबिगहा गांव के बीरेंद्र प्रसाद के रूप में किया गया।टक्कर इतना जोरदार था कि पिकअप वैन की परखच्चे उड़ गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post