जल सत्याग्रह कर कार्यकर्ताओ ने दी जल -समाधि की चेतावनी



जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव की बिना शर्त रिहाई की मांग को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा चरणबद्ध आंदोलन जारी है । इस कड़ी में मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने सौरा नदी में सिटी मंदिर घाट पर 12 घण्टे का जल सत्याग्रह किया । जल सत्याग्रह का नेतृत्व जन अधिकार पार्टी जिला अध्यक्ष बबलू भगत कर रहे थे ।
       इस मौके पर जन अधिकार पार्टी युवा परिषद के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि हम गांधीवाद के अनुयायी हैं और अंतिम दम तक लोकतांत्रिक तरीके से पप्पू यादव की रिहाई के लिए आंदोलन करते रहेंगे । हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमारे नेता पप्पू यादव राजनीतिक साजिश का शिकार हुए हैं , जिसे न्यायिक प्रक्रिया कहकर  बरगलाया जा रहा है ।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना काल मे केंद्र और राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है , लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री कुर्सी के मोहवश मन की बात में अपना सुर मिला रहे हैं । श्री यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी का जन्म ही दमन और उत्पीड़न की प्रतिक्रिया में हुआ है , लिहाज़ा हमारे हौसले की परीक्षा लेने की गलती राज्य सरकार न करे तो बेहतर होगा ।कहा ,की यह तो जल सत्याग्रह है ,अगर पप्पू यादव की रिहाई नही होती है तो आने वालें दिनों में पार्टी कार्यकर्ता इसी नदी में जल -समाधि भी लेंगे ।
इस मौके पर युवा परिषद अध्यक्ष अरुण यादव ,नवनीत सिंह सद्दू यादव, अरुण यादव, सुमित यादव, , आदिल आरजू, अरशद आलम, नितेश गुप्ता, , रवि झा, मोनू सिंह मो० अरमान, अम्बर आलम, आशीष यादव, सुट्टू सिंह, बिपिन,शंकर कुमार रजत झा आर्यन शर्मा के इलावा और भी कई लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post