: गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट
ज़िला युवा राजद उपाध्यक्ष आमिर सुहैल ने कहा कि नीति आयोग ने देश वा बिहार के विकास को लेकर जो ताज़ा रिपोर्ट जारी किया है उसे है यह स्पष्ट होता है कि सुशासन की सरकार निकम्मी है नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार का पायदान सबसे नीचे है और ये स्तिथि बेहद चिंताजनक है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास को लेकर लागतार जो दावे रहते रहते थे वह हकीकत स्पष्ट रुप से दिख रहा हूं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विकास का दावा बेहद खोखला और बेबुनियाद है । नीति आयोग की रिपोर्ट से सुशासन का सच सामने दिखने लगा है राज्य में विकास का काम सिर्फ कागजों पर ही देखने को मिलता है सरकार द्वारा सात निश्चय योजना जिसमे हर घर को नल का जल पहुचाने का दावा किया जा रहा है लेकिन इसकी जमीनी हकीकत देखा जाए तो महज 25 % लोगो तक ही नल का जल मिल पाया है