डीजे पर प्रतिबंध, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
चौसा /अंसार आलम
मधेपुरा : थाना परिसर में गुरुवार को आगामी दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सरीना आजाद ने की, जिसमें समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।बीडीओ सरीना आजाद ने दीपावली और छठ महापर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि काली पूजा के अवसर पर आयोजित मेले में जगह-जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात किया जाएगा।बैठक में दीपावली, काली पूजा और छठ महापर्व को लेकर डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया
भजन-कीर्तन या भक्ति गीत के लिए आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए छोटे साउंड सिस्टम का उपयोग करने की अनुमति होगी।संवेदनशील छठ घाटों पर गोताखोरों और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी। सीओ उदयकांत मिश्र और थाना अध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने स्पष्ट किया कि दीपावली और छठ से संबंधित व्हाट्सएप, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर इंस्पेक्टर राजकिशोर कुमार, बिजली जेई संजीव कुमार, सीमा गुप्ता, कुंदन कुमार बंटी, सुनील यादव, अभिनंदन मंडल, नवल किशोर जायसवाल सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment