Top News

किसान चौपाल और मतदाता जागरूकता अभियान शुरू

 

 चौसा कृषि कार्यालय से हुई शुरुआत, मतदान के लिए प्रेरित किया

चौसा/अंसार आलम

मधेपुरा : चौसा प्रखंड के कृषि कार्यालय में शनिवार को किसान चौपाल सह मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएओ कोमल भारती ने की। चौपाल में किसानों को खेती-बाड़ी के आधुनिक तरीकों और कीट प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी गई।इस अवसर पर किसानों को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें भारत के नागरिक के रूप में लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। किसानों ने धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा या किसी अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए


बिना सभी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया।बीएओ कोमल भारती ने बताया कि यह अभियान प्रखंड की सभी पंचायतों में अलग-अलग तिथियों पर चलाया जाएगा। इसके लिए प्रखंड तकनीकी प्रबंधक और सहायक तकनीकी प्रबंधकों के नेतृत्व में टीमें गठित की गई हैं। अभियान का मुख्य उद्देश्य किसानों को मतदान के लिए प्रेरित कर जिले में वोट प्रतिशत बढ़ाना है

इस अवसर पर कृषि समन्वयक कौशल कृष्ण अम्बेदकर,अंबुज कुमार, अवधेश कुमार, तकनीकी सहायक प्रबंधक बीरमणि कुमार, अंकित कुमार पासवान, किसान सलाहकार कुंजबिहारी शास्त्री, धीरज कुमार पासवान, अनुज कुमार, पंकज कुमार, सुनील कुमार, मणिकांत कुमार, कार्यपालक सहायक अमन कुमार और लेखापाल राजीव कुमार चौधरी सहित कई महिला-पुरुष किसान उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post