Top News

बिहार में AIMIM आजाद समाज पार्टी ने मिलकर बनाया तीसरे मोर्चे का गठन, 64 सीट पर चुनाव

 

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज संवाददाता

बिहार में विधान सभा चुनाव को लेकर तीसरे मोर्चे का गठन हो चुका है । एआईएमआईएम को महागठबंधन में शामिल नहीं किए जाने के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने बिहार चुनावों के लिए चन्द्र शेखर आजाद की  आजाद समाज पार्टी एवं स्वामी प्रसाद मौर्य की अपनी जनता पार्टी के साथ गठबंधन किया है ।गठबंधन को ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस नाम दिया गया है ।मजलिस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बुधवार को किशनगंज में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए पार्टी ने सेकुलर दलों के साथ गठबंधन किया है


उन्होंने कहा कि मजलिस पार्टी 35 विधान सभा सीट पर जबकि आजाद समाज पार्टी 25 पर और स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी अपनी जनता पार्टी कुल 4 सीट पर चुनाव लड़ेगी।उन्होंने कहा कि तीनों पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी ।श्री ईमान ने कहा कि हमारी असली लड़ाई सत्ता प्राप्ति नहीं बल्कि देश में इंसाफ कायम करना है ।वही उन्होंने कहा कि कल देर शाम तक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा

उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के नाम का चयन हो चुका है ।पत्रकार वार्ता में आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद, प्रदेश सचिव विक्रम कुमार,जिला अध्यक्ष वसीम अकरम खान , प्रदेश प्रवक्ता आदिल हसन ,नसीम अख्तर,इशहाक आलम सहित अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post