Top News

पटना में RJD नेता की हत्या, बदमाशों ने दौड़ाकर मारी 6 गोली

 

पटना/भास्कर नाथ मिश्र 

बिहार की राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार राय उर्फ अल्ला राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी अनुसार यह मामला पटना के मुन्नाचक चित्रगुप्त नगर थाना की है जहां बदमाशों ने 6 गोलियों से राजद नेता को भून डाला।वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सीसीटीवी में कैद हुई वारदात  जहां बाइक सवार दो बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद भागते दिख रहे हैं। वहीं पटना पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजद नेता अपनी जान बचाने के लिए भागे भी, लेकिन अपराधियों ने उन्हें दौड़ाकर गोलियों से भून डाला


इस पूरे मामले में पटना पुलिस का बयान भी सामने आया है। पूर्वी सिटी एसपी परिचय कुमार ने बताया, "राजेंद्र नगर टर्मिनल से सामने गली नंबर 17 में राजेंद्र राय नाम के व्यक्ति को गोली मारी गई। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इनके साथ उनका ड्राइवर भी था, उनसे पूछताछ भी करेंगे। चश्मदीदों का बयान भी दर्ज किया गया है। घटना के वक्त मृतक का ड्राइवर भी थी। ड्राइवर और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। घटनास्थल से 6 गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा


चर्चा है कि राजद नेता बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। इससे पहले वह राघोपुर से चुनाव लड़े थे। वहीं पंचायती राज प्रकोष्ठ राजद के वैशाली जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। चर्चा है कि मामला आपसी रंजिश और जमीन विवाद का है, जिसकी वजह से राजद नेता को मौत के घाट उतारा गाया। हालांकि पुलिस अभी भी इस घटना की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post