Top News

चौसा में पूर्व लोजपा के विधायक प्रत्याशी चंदन सिंह का किया गया स्वागत

चौसा/अंसार आलम 

मधेपुरा : चौसा में पूर्व लोजपा के विधायक प्रत्याशी चंदन सिंह का पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य रूप से स्वागत किया. इस दौरान लोजपा (रामविलास )के प्रखंड अध्यक्ष कपिलदेव पासवान ने पूर्व आलमनगर के विधायक प्रत्याशी चंदन सिंह को फूल माला पहनाकर स्वागत किया. स्वागत के बाद चंदन सिंह ने कहा कि वे लोग जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) पार्टी में रहकर विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतो जनता की लगातार सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा 2025 के विधानसभा चुनाव में हुए आलमनगर से विधायक प्रत्याशी के रूप में खड़ा होंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी पर पूर्ण भरोसा है


और केंद्र में लोग जनशक्ति पार्टी(रामविलास) जिस तरह एनडीए में साथ रहकर चुनाव लड़कर ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने का काम किया है. लेकिन विधानसभा चुनाव में उसकी पार्टी कुछ सीटों पर खुद चुनाव लड़ने को तैयार है. चंदन सिंह ने यह भी कहा कि वर्तमान समय में आलमनगर विधानसभा क्षेत्र विकास से कोसों दूर है इस इलाके में बाढ़ की त्रासदी से प्रत्येक वर्ष लाखों परिवारों के सपना चकनाचूर हो जाता है बाढ़ की बचाव के लिए कोई ठोस उपाय सामने नहीं ला पता है

यह विडंबना है उन्होंने कहा कि अगर वे इस क्षेत्र के लिए एक बार जनता अगर साथ दिया तो सबसे पहले बाढ़ से बचाव के लिए हुए रिंग बांध का निर्माण करवाएंगे मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष कपिल देव पासवान, सुगन पासवान, सुगन पासवान,सच्चिदानंद सिंह, कुंदन पासवान,शोभाकांत पासवान, मंगल पासवान आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post