पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम प्रांतीय 2 दिन का अधिवेशन कानकी में सेवा और समर्पण की अनूठी मिसाल

संवाददाता दालकोला

मारवाड़ी युवा मंच कानकि अर्णव शाखा  का मानवीय प्रयास आज हम एक ऐसे संगठन के सेवा और समर्पण को लेकर आए हैं, जिसने मानवता की मिसाल कायम की है। मारवाड़ी युवा मंच पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांत ने जरूरतमंदों की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया है। आज इस संगठन ने विकलांग व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और स्कूली बच्चों के जीवन में आशा की नई किरण जगाई है। आज मारवाड़ी युवा मंच बंगाल सिक्किम प्रांत ने जो शारीरिक रूप से अक्षम हैं ऐसे व्यक्तियों को आर्टिफिशल लेग वह हैंड दिए। यह सिर्फ एक उपकरण नहीं, बल्कि उनके जीवन में स्वतंत्रता और आत्मविश्वास का प्रतीक है।साथ ही 100 गर्भवती महिलाओं को पोषण और स्वास्थ्य संबंधी किट प्रदान करके, संगठन ने मातृ और शिशु स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है


 इन किटों में आवश्यक पोषक तत्व, दवाएं और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी शामिल है, जो गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।साथ ही 50 स्कूल के बच्चों को स्कूल किट वितरित करके, संगठन ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया है। इन किटों में किताबें, नोटबुक, पेंसिल और अन्य आवश्यक सामग्री शामिल है, जो बच्चों को उनकी शिक्षा में मदद करेगी।उत्तर दिनाजपुर जिला के कानकी बाबा रामदेव धाम मैं आयोजित अधिवेशन मैं रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जहां 50 लोगों ने रक्तदान किया 


मारवाड़ी युवा मंच बंगाल सिक्किम प्रांत  का यह प्रयास न केवल सराहनीय है, बल्कि हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। यह संगठन हमें याद दिलाता है कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। अधिवेशन मैं उपस्थित थे , संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम जैन , प्रांत अध्यक्ष मोहित अग्रवाल , मारवाड़ी युवा मंच कानकि अरनब अध्यक्ष रितेश जैन , सचिव विकाश बेद सहित अन्य सदस्यगण दालकोला मारवाड़ी या मंच के अध्यक्ष मुकेश लुणावत, सचिन गौरव भुवानिया एवं अन्य सदस्य गण

Post a Comment

Previous Post Next Post