संवातदात:-प्रभात सिंह
कटिहार कंदवा प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में। आज दिनांक 22 मार्च दिन शनिवार को कदवा प्रखंड प्रमुख मंटू रविदास के द्वारा माहे रमजान के अवसर पर अल्लाह के इबादत करने वालों के साथ दावत इफ्तार पार्टी मैं सभी धर्म और मजहबों के लोगों के साथ भाईचारा एकता का संदेश देते हुए प्रखंड के सभी पार्टियों के सम्मानित पदाधिकारी, बुद्धिजीवी एवं वरिष्ठ पत्रकार के साथ-साथ प्रखंड के सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारी इस दावत -ए-इफ्तार पार्टी कार्यक्रम में पहुंच कर
आपसी भाईचारा का परिचय दिया । इस मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष अशोक कुमार मेहता, जाजा मुखिया शाकीर रजा, बैलोन मुखिया मोहम्मद मेहराज, पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद सिकंदर आलम, राजेंद्र केवट, सिकंदर मंडल, मोहम्मद बहारुद्दीन जन सुराज नेता, मोहम्मद अजफारूल इत्यादि लोगों ने हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए 5:56 मिनट पर रोजा तोड़ते हुए एक साथ बैठकर फल, फ्रूट, जूस इत्यादि के साथ इफ्तार पार्टी मनाया।