मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़
मधेपुरा : उत्क्रमित मध्य विद्यालय भलनी के प्रधानाध्यापक और उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के बीच आज शनिवार को दिन के 12:00 बजे मामूली विवाद में जमकर लड़ाई हो गई इस लड़ाई के दौरान एक दूसरे पर अभद्र टिप्पणी भी की गई मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की भीड़ के द्वारा किसी तरह दोनों प्रधान शिक्षकों को शांत कराया गया घटना के बारे में बताया गया कि हाल ही में उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक का प्रभार प्रकाश चंद्र कुमार को मिला विद्यालय में ऑफिस के लिए कमरा उपलब्ध नहीं होने की वजह से एक ही कमरे में दोनों विद्यालय का ऑफिस संचालन हो रहा है
इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि मामला झगड़ा तक पहुंच गया इस मामले में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक प्रधान शिक्षक प्रकाश चंद्र कुमार ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक उमेश कुमार पर अभद्रता और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय के सहायक शिक्षक जितेंद्र कुमार पंडित और सुधाकर कुमार के सह पर मुझे हमेशा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रसारित किया जाता है इसके साथ मेरे साथ अभद्रता की जाती है। वही इस आरोप के बारे में मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक उमेश कुमार के द्वारा कुछ भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया गया।